Wed. Oct 15th, 2025

नेहा सिंह राठौर को सुप्रीम कोर्ट ने समझा दिया, देश विरोधी बयानों का जवाब देना ही होगा

Neha Singh Rathore 2025 10 2b8c0cead5c2bd9669ed5ce44f3d0aa9

Last Updated:

Neha Singh Rathore News: सुप्रीम कोर्ट ने नेहा सिंह राठौर की एफआईआर रद्द करने की याचिका खारिज की और उन्हें मुकदमे का सामना करने को कहा. मामला पहलगाम आतंकी हमले पर सोशल मीडिया पोस्ट से जुड़ा है.

ख़बरें फटाफट

नेहा राठौर को सुप्रीम कोर्ट ने समझा दिया, देश विरोधी बयानों का जवाब देना होगानेहा सिंह राठौर को अब मुकदमे का सामना करना पड़ेगा.

नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट ने पहलगाम आतंकी हमले के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट को लेकर गायिका और कार्यकर्ता नेहा सिंह राठौर के खिलाफ दर्ज एफआईआर को चुनौती देने वाली उनकी याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया और उन्हें मुकदमे का सामना करने को कहा. शीर्ष अदालत ने यह भी स्पष्ट किया कि वह मामले के गुण-दोष पर कोई राय व्यक्त नहीं कर रही है.

जस्टिस जे के माहेश्वरी और जस्टिस विजय बिश्नोई की पीठ ने कहा कि इस समय वह ‘विद्रोह के आरोप’ (भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालने) के मुद्दे में हस्तक्षेप नहीं कर रही है. शीर्ष अदालत ने उन्हें आरोप तय करते समय ये मुद्दे उठाने की भी स्वतंत्रता दी. गायिका ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के 19 सितंबर के आदेश को चुनौती देते हुए शीर्ष अदालत का रुख किया था, जिसमें प्राथमिकी रद्द करने से इनकार कर दिया गया था.

प्राथमिकी में राठौर पर एक खास धार्मिक समुदाय को निशाना बनाने और देश की एकता को खतरे में डालने का आरोप लगाया गया है. उन्होंने अप्रैल के आखिरी हफ्ते में हजरतगंज थाने में अभय प्रताप सिंह नाम के एक व्यक्ति द्वारा अपने खिलाफ दर्ज कराई गई प्राथमिकी को चुनौती दी थी. सिंह ने राठौर पर ‘धार्मिक आधार पर एक समुदाय को दूसरे के खिलाफ भड़काने की बार-बार कोशिश’ करने का आरोप लगाया था.

राठौर ने अपनी याचिका में दलील दी कि उन्हें भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की कई धाराओं के तहत फंसाया गया है, जिसमें सांप्रदायिक नफरत को बढ़ावा देना, सार्वजनिक शांति को भंग करना और भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालना शामिल है. उन पर सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत भी आरोप हैं.

homenation

नेहा राठौर को सुप्रीम कोर्ट ने समझा दिया, देश विरोधी बयानों का जवाब देना होगा

By uttu

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *