09:14 AM, 14-Oct-2025
हरियाणा में अलर्ट
आईपीएस अधिकारी वाई पूरण कुमार की आत्महत्या के बाद बढ़ते विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए हरियाणा सरकार ने राज्यभर में अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं महापंचायत की तरह से दिया गया 48 घंटे का अल्टीमेटम का समय भी पूरा हो रहा है। देर रात मुख्य सचिव कार्यालय के राजनीतिक शाखा की ओर से यह निर्देश जारी किए गए, जिसमें सभी डीसी, एसपी, आईजीपी और पुलिस आयुक्तों को कानून-व्यवस्था और साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए पूरी तरह सतर्क रहने को कहा गया है।
सरकार के निर्देशों में कहा गया है कि हाल के दिनों में पूर्ण कुमार की मौत से जुड़े घटनाक्रमों को देखते हुए राज्य में सामाजिक तनाव की स्थिति बन सकती है। इसलिए सभी जिलों में स्थानीय संगठनों और सामुदायिक नेताओं से समन्वय बनाए रखते हुए हालात पर कड़ी नजर रखने को कहा गया है।
निर्देशों में अधिकारियों को यह भी कहा गया है कि किसी भी ऐसी गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई करें जो शांति और सौहार्द को प्रभावित कर सकती है। साथ ही स्थिति की नियमित रिपोर्ट सरकार को भेजने के भी आदेश दिए गए हैं।
09:13 AM, 14-Oct-2025
सीएम दिल्ली दौरा रद्द कर लौटे चंडीगढ़
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सोमवार शाम चंडीगढ़ से सोनीपत और फिर दिल्ली जाने वाले थे। सोनीपत में उन्होंने रैली स्थल का जायजा लिया और कार्यकर्ताओं से बातचीत की। इस बीच उनके पास रैली रद्द होने का संदेश आया। इस पर उन्होंने दिल्ली दौरा रद्द कर दिया। मंगलवार को उन्हें नूंह में आयोजित वाल्मीकि जयंती के कार्यक्रम में शामिल होना था। उन्होंने वह कार्यक्रम भी रद्द कर दिया।
09:03 AM, 14-Oct-2025
कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचने लगे सेक्टर 24
राहुल गांधी के दाैरे को लेकर हरियाणा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने तैयारी शुरू कर दी है। वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के साथ साथ युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सहित सैकड़ों कार्यकर्ता इस दाैरान मौजूद होंगे। युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता सेक्टर 24 पहुंचना शुरू हो गए हैं।
08:54 AM, 14-Oct-2025
अमनीत पी कुमार को मनाने के प्रयास तेज
सरकार की ओर से सोमवार को भी वाई पूरण कुमार की पत्नी और उनके परिजनों को मनाने का प्रयास जारी रहा। सरकार की ओर से मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी और मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव तरुण भंडारी दो बार अमनीत कुमार के आवास पहुंचे और काफी देर तक परिजनों को मनाने का प्रयास करते रहे। केंद्रीय ऊर्जा मंत्री व पूर्व सीएम मनोहर लाल के निर्देश पर उनके करीबी भी दलित वर्ग के नेताओं के साथ अमनीत कुमार के आवास पर पहुंचे और परिजनों को शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए मनाने की कोशिश की।
08:35 AM, 14-Oct-2025
राहुल गांधी के साथ आ सकती हैं सोनिया गांधी
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सुबह साढ़े 10 बजे अमनीत पी कुमार के आवास पहुंचेंगे। उनके साथ सोनिया गांधी के भी आने की चर्चा है। वह इस समय प्रियंका गांधी के साथ शिमला में हैं। बताया जा रहा है कि यदि सोनिया का स्वास्थ्य ठीक रहा है तो वह जरूर आएंगी। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान भी मंगलवार दोपहर में अमनीत के आवास पर पहुंचेंगे।
08:24 AM, 14-Oct-2025
पीएम मोदी की रैली रद्द
वहीं विवाद का पटाक्षेप नहीं होता देख 17 अक्तूबर को सोनीपत में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली स्थगित कर दी गई। भाजपा के संगठन मंत्री फणींद्रनाथ शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री की रैली की नई तारीख का जल्द एलान किया जाएगा।
08:17 AM, 14-Oct-2025
ADGP Suicide: कुछ ही देर में आएंगे राहुल गांधी, 48 घंटे का अल्टीमेटम पूरा; हरियाणा में अलर्ट
एडीजीपी वाई पूरण कुमार की आत्महत्या के आठवें दिन भी पोस्टमार्टम पर संशय बरकरार है। हालांकि देर रात सरकार ने बड़ा एक्शन लेते हुए हरियाणा पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेज दिया है। वहीं परिजन डीजीपी शत्रुजीत कपूर और रोहतक के पूर्व एसपी नरेंद्र बिजारणिया की गिरफ्तारी पर अड़े हुए हैं।