भारत को कभी सुनहरी धूप और नीले आसमान की धरती कहा जाता था. एक ऐसा देश जहां लंबे समय तक चमकती धूप न केवल इसकी खूबसूरती का प्रतीक थी, बल्कि कृषि, जीवनशैली और ऊर्जा का भी आधार मानी जाती थी. लेकिन अब हालात बदल रहे हैं. जिस देश की पहचान कभी उजली, साफ और खुली धूप से होती थी, वहां अब आसमान पर धुंध की परतें छाने लगी हैं. धीरे-धीरे हमारी धरती अपनी रोशनी खोती जा रही है.
अध्ययन के मुताबिक, उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में धूप की अवधि सबसे तेजी से घट रही है. इसमें सालाना करीब 13 घंटे की कमी दर्ज की गई है. वहीं, हिमालयी क्षेत्र, पश्चिमी तट और दक्कन के पठारी इलाके भी इस गिरावट से अछूते नहीं हैं.
उत्तर भारत में सबसे ज्यादा असर
अध्ययन के अनुसार, 1988 से 2018 के बीच भारत के लगभग हर हिस्से में धूप के घंटे घटे हैं. उत्तर भारत के मैदानों में हर साल करीब 13 घंटे, हिमालय में 9.5 घंटे, पश्चिमी तट पर 8.6 घंटे, मध्य भारत में 4.7 घंटे और दक्कन पठार में करीब 3 घंटे की कमी देखी गई. इसके विपरीत, पूर्वोत्तर राज्यों में यह बदलाव बहुत मामूली रहा, संभवतः वहां के कम औद्योगिक प्रदूषण और विशिष्ट जलवायु के कारण.
महीनेवार आंकड़ों के अनुसार, देश के अधिकतर हिस्सों में अक्टूबर से मई के बीच धूप अधिक मिलती है, जबकि मानसून के महीनों में यह कम हो जाती है. वहीं, हिमालय और उत्तरी इलाकों में ऊंचाई और हवाओं के पैटर्न के कारण इसका उल्टा रुझान देखा गया.
क्यों घट रही यह धूप?
इस अध्ययन का निष्कर्ष स्पष्ट करता है कि भारत के आसमान पर यह ‘धुंधलापन’ मुख्य रूप से बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण है. उद्योगों से निकलने वाले धुएं, वाहनों के उत्सर्जन और पराली जलाने से बनने वाले एरोसोल्स सूरज की किरणों को धरती तक पहुंचने से पहले ही सोख लेते हैं या बिखेर देते हैं. इसके साथ मानसून के दौरान बढ़ते बादलों ने भी भारत के कुल धूप के समय को घटा दिया है. वैज्ञानिकों का कहना है कि यह प्रवृत्ति अगर जारी रही तो इसका असर सौर ऊर्जा उत्पादन, फसलों की उपज और पर्यावरणीय संतुलन पर गंभीर रूप से पड़ेगा.
धूप के घंटे घटने के पीछे दो प्रमुख कारण हैं… वायु प्रदूषण और बादल. औद्योगिक गतिविधियां, शहरीकरण और वाहनों से निकलने वाले प्रदूषक तत्व हवा में सूक्ष्म कणों की मात्रा बढ़ा रहे हैं. ये कण सूर्य की रोशनी को फैलाकर या सोखकर धरती तक पहुंचने से रोकते हैं. समय के साथ यह प्रक्रिया हर दिन मिलने वाली धूप की अवधि को घटा रही है. प्रदूषण न केवल दृश्यता और तापमान को प्रभावित करता है, बल्कि स्थानीय मौसम और स्वास्थ्य पर भी असर डालता है.
दूसरा कारण है घने और लंबे समय तक बने रहने वाले बादल, खासकर मानसून के दौरान. ये बादल सूर्य की किरणों को रोकते हैं और प्रदूषण के प्रभाव को और बढ़ा देते हैं. इन दोनों कारणों के मिलेजुले असर से भारत में ‘सोलर डिमिंग’ यानी सूरज की रोशनी में लगातार कमी का दीर्घकालिक रुझान बना हुआ है.
धूप घटने के क्या असर?
इस गिरावट का सबसे बड़ा असर भारत की सौर ऊर्जा नीति पर पड़ सकता है. देश ने आने वाले वर्षों में सौर ऊर्जा उत्पादन के बड़े लक्ष्य तय किए हैं, लेकिन घटती धूप सोलर पैनलों की क्षमता और ऊर्जा उत्पादन को प्रभावित कर सकती है. विशेषज्ञों का कहना है कि सौर विकिरण में थोड़ी भी गिरावट ऊर्जा उत्पादन में भारी अंतर डाल सकती है, खासकर उन राज्यों में जहां सौर परियोजनाओं का तेजी से विस्तार हो रहा है.
कृषि क्षेत्र भी इस बदलाव से अछूता नहीं रहेगा. फसलों की वृद्धि और उत्पादकता काफी हद तक सूर्य की किरणों पर निर्भर करती है. यदि लंबे समय तक धूप में कमी जारी रही तो यह फोटोसिंथेसिस (प्रकाश संश्लेषण) की प्रक्रिया को प्रभावित कर सकती है और फसलों की पैदावार घटा सकती है.
पर्यावरणीय रूप से भी इसका असर गहरा होगा. कम सौर ऊर्जा से स्थानीय तापमान, आर्द्रता और वर्षा के पैटर्न में बदलाव हो सकता है, जिससे क्षेत्रीय पारिस्थितिकी और जल संसाधनों पर असर पड़ेगा.
क्या कह रहे हैं वैज्ञानिक?
वैज्ञानिकों का मानना है कि धूप की अवधि का अध्ययन केवल मौसम विज्ञान का आंकड़ा नहीं, बल्कि यह हवा की गुणवत्ता, ऊर्जा क्षमता और पर्यावरणीय स्वास्थ्य का संकेतक है. इसलिए जरूरी है कि सरकार नियमित निगरानी बढ़ाए, मौसम स्टेशन नेटवर्क को विस्तारित करे और सैटेलाइट आधारित धूप माप प्रणाली को मजबूत करे.
नीतिगत रूप से यह चेतावनी है कि घटती धूप दरअसल बढ़ते प्रदूषण का संकेत है. उद्योग, परिवहन और पराली जलाने से होने वाले उत्सर्जन को नियंत्रित कर ही आसमान को फिर से साफ किया जा सकता है. ऊर्जा योजना में भी धूप की अवधि के आंकड़ों को शामिल कर सौर परियोजनाओं को अधिक टिकाऊ बनाया जा सकता है.
कैसे वापस लाएंगे धूप?
अध्ययन के निष्कर्ष बताते हैं कि भारत का आसमान लगातार धुंधला हो रहा है और इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. सौर ऊर्जा से लेकर कृषि तक, इस बदलाव के प्रभाव दूरगामी हो सकते हैं. वैज्ञानिकों ने चेताया है कि अगर वायु प्रदूषण पर नियंत्रण और सतत शहरी विकास की दिशा में जल्द कदम नहीं उठाए गए, तो भारत की रोशनी और भी फीकी पड़ सकती है.
देश के लिए अब यही चुनौती है कि साफ हवा, बेहतर भूमि उपयोग और लगातार अनुसंधान के जरिए अपनी खोती हुई धूप को वापस पाना और उस उज्जवल भविष्य की रक्षा करना, जिस पर भारत की ऊर्जा और पर्यावरणीय स्थिरता निर्भर करती है.