Last Updated:
Delhi News: दिल्ली पुलिस ने दिवाली से पहले नकली क्लोजअप टूथपेस्ट और Eno की फैक्ट्री पर छापा मारकर भारी मात्रा में सामान जब्त किया है. फेक प्रोडक्ट्स की खेप बाजार में जाने से लोगों के स्वास्थ्य को खतरा पैदा हो गया है.

Delhi News: दिवाली से पहले देश की राजधानी में बड़े खेल का पर्दाफाश किया गया है. पुलिस ने नकली फैक्ट्री पर छापा मारकर भारी मात्रा में नकली क्लोजअप टूथपेस्ट और Eno का जखीरा जब्त किया है. त्योहार को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है. इसके तहत नकली खाद्य पदार्थ के साथ ही अन्य तरह के फर्जी चीजों पर नकेल कसी जा रही है. पुलिस को अपने इस अभियान में बड़ी सफलता मिली है. नकली टूथपेस्ट और Eno की वजह से सैकड़ों-हजारों लोगों के स्वास्थ्य को खतरा पैदा हो गया है.
जानकारी के अनुसार, दिल्ली के वजीराबाद में नकली टूथपेस्ट बनाया जा रहा था. दिल्ली पुलिस ने रेड मारकर किया बड़ा खुलासा किया है. उसी मकान के दूसरे हिस्से में नकली Eno बनाने की फैक्ट्री भी चल रही थी. अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि इस फर्जी प्रोडक्ट्स की सप्लाई कहां-कहां होती थी, पुलिस फिलहाल इसके बारे में विस्तृत ब्योरा जुटा रही है. दिल्ली पुलिस की इस कार्रवाई से काला धंधा करने वाले लोगों में खौफ है. वहीं, आमलोग इस बात से डरे हुए हैं कि वे कहीं नकली टूथपेस्ट का इस्तेमाल तो नहीं कर रहे हैं.
जगतपुर गांव में नकली फैक्ट्री
बताया जा रहा है कि दिल्ली के जगतपुर गांव में जहरीले क्लोजअप टूथपेस्ट की ये फैक्ट्री चल रही थी. जगतपुर गांव के एक घर में यह नकली फैक्ट्री चल रही थी. क्लोज़अप टूथपेस्ट के साथ ही नकली Eno भी बनाया ज रहा था. इसके बारे में आसपास के लोगों को पता तक नहीं था. वजीराबाद थाना पुलिस ने छापेमारी में भारी मात्रा में नकली टूथपेस्ट, Eno के पैकेट के साथ ही कच्चा माल बरामद किया गया है. पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि ये फैक्ट्री किराए के एक मकान में रिहायशी इलाके के बीचों बीच चल रही थी. यहां का माल आसपास के ग्रामीण इलाकों में सप्लाई किया जा रहा था.