Wed. Oct 15th, 2025

Adgp Y Puran Kumar Postmortem Last Rites Today All Update – Amar Ujala Hindi News Live

chandigarh 6550ade195a79313fac2f90392018c4a

एडीजीपी वाई पूरण कुमार ने 7 अक्तूबर को सेक्टर-11 स्थित अपने घर पर खुद को गोली मार ली थी। 8 दिन बीत जाने के बावजूद वाई पूरण कुमार के शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है। सरकार की तरफ से परिवार को मनाने की सारे कोशिशें नाकाम रही हैं। 


ADGP Y Puran Kumar Postmortem last rites today all update

वाई पूरण कुमार के शव का पोस्टमार्टम आज
– फोटो : संवाद



विस्तार


हरियाणा के एडीजीपी वाई पूरण कुमार के शव का पोस्टमार्टम कुछ ही देर में शुरू होगा। उनकी पत्नी आईएएस अमनीत पी कुमार सेक्टर 24 स्थित अपने आवास से पीजीआई पहुंच गई हैं। इससे पहले एसएसपी चंडीगढ़ कंवरदीप कौर सेक्टर 24 में अमनीत पी कुमार से मिलने पहुंचीं थीं।

वहीं सूत्रों के अनुसार, शाम चार बजे अंतिम संस्कार का समय तय किया गया है। इसके लिए सेक्टर 25 शमशान घाट में भी पुलिस सुरक्षा लगा दी गई है। वाई पूरण कुमार ने नाै दिन पहले आत्महत्या की थी। 

यह भी पढ़ें: चंडीगढ़ और पंजाब पुलिस में टकराव: आरोपी की गिरफ्तारी पर बवाल; देर रात थाने पहुंचे पंजाब पुलिस के बड़े अधिकारी

By uttu

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *