Wed. Oct 15th, 2025

Durgapur Harassment Case Protest In Kolkata Under ‘reclaim The Night Again’; Six Have Been Arrested So Far – Amar Ujala Hindi News Live

durgapur harassment case 56a2c2245764762eb345d5ab3ac9c519

मामले में छठी गिरफ्तारी: पीड़िता का दोस्त गिरफ्तार

इसी बीच, दुर्गापुर में छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में लगातार उठ रही न्याय की मांग बीच पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इसके तहत पुलिस ने पीड़िता की दोस्त को गिरफ्तार किया है। यह इस केस में अब तक की छठी गिरफ्तारी है। आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के अनुसार, आरोपी की भूमिका संदिग्ध पाई गई, जिसके चलते उसे हिरासत में लिया गया। पुलिस के मुताबिक, सीसीटीवी फुटेज में आरोपी को पीड़िता के साथ 7:58 बजे कॉलेज से बाहर जाते और फिर 8:42 बजे अकेले लौटते देखा गया। इसके बाद दोनों को 9:29 बजे साथ लौटते हुए देखा गया।

पिता ने जताया था बेटी के दोस्त पर संदेह

पीड़िता के पिता ने पहले ही आरोप लगाया था कि उनकी बेटी का दोस्त इस अपराध में किसी न किसी तरह शामिल हो सकता है। उन्होंने कहा था कि मुझे पूरा यकीन है कि यह सब पहले से योजना बनाकर किया गया था। उसका दोस्त इस साजिश का हिस्सा हो सकता है।

ये भी पढ़ें:- दुर्गापुर दुष्कर्म मामला: महिला आयोग ने सीएम ममता को लिखा पत्र, पीड़िता को राहत देने के लिए की सिफारिश

मामले में अब तक क्या-क्या कार्रवाई हुई?

मामले में कमिश्नर सुनील कुमार चौधरी ने आगे बताया कि पुलिस ने अब तक घटना की जगह पर जाकर पूरी घटना को दोबारा समझने की कोशिश की है, तकनीकी और वैज्ञानिक सबूत इकट्ठा किए हैं। उन्होंने बताया कि फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से जरूरी सबूत जुटाए हैं, आरोपियों की डॉक्टर से जांच करवाई गई है और उनके कपड़े भी जब्त किए गए हैं। इस दौरान चौधरी ने भी बताया कि  हालांकि कुछ जरूरी रिपोर्ट्स अभी नहीं आई हैं।

कमिश्नर के अनुसार कि तकनीकी और वैज्ञानिक सबूतों और पीड़िता के बयान के आधार पर यह सामने आया है कि एक आरोपी ने उससे शारीरिक संबंध बनाने की जबरदस्ती की थी। बाकी लोगों की भूमिका की जांच चल रही है। उन्होंने यह भी कहा कि पीड़िता का दोस्त, जो घटना के समय मौके पर मौजूद था, उसकी भूमिका भी पूरी तरह साफ नहीं है। उसे कई बार पूछताछ के लिए बुलाया गया और अब शक के आधार पर उसकी गिरफ्तारी की गई है।

ये भी पढ़ें:- Durgapur Case: बंगाल में भाजपा का ‘ऑपरेशन लाल मिर्च’, आत्मरक्षा के लिए महिलाओं को बांटा चिली पाउडर

क्या है पूरा घटनाक्रम

गौरतलब है कि बंगाल से एक बार फिर इंसानियत पर सैकड़ों सवाल करना वाला ये घिनौना कृत्य शुक्रवार रात का है। जब दुर्गापुर के एक निजी मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाली ओडिशा की रहने वाली छात्रा अपने एक दोस्त के साथ बाहर खाना खाने गई थी। इसी दौरान जब वो वापस आ रही थी, तब आरोपियों ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। फिलहाल पीड़िता का इलाज पास के अस्पताल में चल रहा है।

By uttu

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *